18+ वालों को फ्री वैक्सीन, PM मोदी की घोषणा के बाद वैक्सीनेशन पॉलिसी में होंगे ये 5 प्रमुख बदलाव

By: Pinki Tue, 08 June 2021 11:28:37

18+ वालों को फ्री वैक्सीन, PM मोदी की घोषणा के बाद वैक्सीनेशन पॉलिसी में होंगे ये 5 प्रमुख बदलाव

21 जून से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को भी फ्री वैक्सीन का फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यह ऐलान किया है। इस ऐलान के साथ ही सरकार कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी गाइडलाइंस में बड़े बदलाव करने जा रही है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 21 जून से ये 5 प्रमुख बदलाव हो सकते हैं-

- सरकार छोटे कस्बों और दूरदराज के इलाकों में स्थित प्राइवेट अस्पतालों वैक्सीन सप्लाई बढ़ाने में मदद करेगी, ताकि भौगोलिक आधार पर असमानता को खत्म किया जा सके।

वैक्सीनेशन के पहले दो फेज में कई प्राइवेट अस्पताल शामिल थे। लेकिन मई में वैक्सीन खरीद प्रक्रिया डीसेंट्रलाइज होने की वजह से व्यवस्था बदल गई। सूत्रों के मुताबिक मई महीने में ओडिशा और बिहार में 20 से भी कम प्राइवेट अस्पताल वैक्सीनेशन के लिए एग्रीमेंट कर पाए थे।

- अब राज्य सरकारें ऐसे छोटे अस्पतालों की वैक्सीन डिमांड का खाका तैयार करेंगी और केंद्र सरकार ऐसे अस्पतालों को वैक्सीन सप्लाई करने में मदद करेगी। इसके लिए दोनों के स्तर पर साथ-साथ काम होगा।

- गरीबों को प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने के लिए आरबीआई की तरफ से अप्रूव्ड ई-वाउचर लाए जाएंगे। ये नॉन ट्रांसफेरेबल होंगे। यानी इस वाउचर का इस्तेमाल सिर्फ वही व्यक्ति कर सकेगा जिसके नाम पर यह इश्यू किया जाएगा। इसे मोबाइल फोन से डाउनलोड किया जा सकेगा। इसे वैक्सीनेशन केंद्र पर स्कैन किया जाएगा जिससे पेमेंट हो जाएगा। इसे कोविन पर पर कैप्चर किया जा सकेगा।

- केंद्र सरकार राज्यों को पहले से बता देगी कि किस महीने में उन्हें वैक्सीन के कितने डोज मिलने वाले हैं, ताकि प्रायरिटी ग्रुप्स के वैक्सीनेशन से जुड़े इंतजाम किए जा सकें। केंद्र सरकार यह भी पहले ही बता देगी कि कौनसी तारीख को कितने डोज मिलेंगे।

- केंद्र से मिली जानकारी के आधार पर राज्य अपने सभी जिलों को वैक्सीन सप्लाई के बारे में बताएंगे। यह जानकारी जनता तक भी पहुंचाई जाएगी ताकि लोगों में किसी तरह की हड़बड़ाहट न रहे।

रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से 150 रुपए प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन खरीदती रहेगी। हालांकि केंद्र की नई घोषणा को देखते हुए नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन वैक्सीन की कीमत को लेकर आगे और चर्चा करेगा।

पुरानी पॉलिसी

- केंद्र सरकार 50% वैक्सीन खरीदती थी।
- 25% राज्यों को खरीदनी होती थीं।
- 25% प्राइवेट अस्पताल खरीदते थे।

नई पॉलिसी


- केंद्र सरकार 75% वैक्सीन खरीदेगी।
- राज्यों को वैक्सीन खरीदने की जरूरत नहीं होगी।
- पहले की तरह 25% वैक्सीन खरीदते रहेंगे।

ये भी पढ़े :

# अच्छी खबर! COVAXIN लगवाने वाले सितंबर से जा सकेंगे विदेश, WHO समेत 60 देशों से जल्द अप्रूवल की उम्मीद

# चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरा शख्स, RPF जवान ने यूं दौड़कर बचाई जान, वीडियो वायरल

# फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा के बाद कंगना रनौत ने जताई चिंता, कहा - सोच भी नहीं सकते, देश पर कितना बोझ पड़ेगा!

# भारत में मिला कोरोना वायरस का एक और खतरनाक वेरिएंट, रिपोर्ट में दावा - गंभीर रूप से कर सकता है बीमार

# क्या आपने कभी ट्राई किया हैं 'पनीर पसंदा', दिवाना बना देगा इसका स्वाद #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com